अमृतसर दुर्घटना

आज दशहरा का पावन पर्व था दिन भर लोगो ने क्या क्या प्लालिंग की होगी घूमने जाने की कैसे कैसे व्यवस्था शाम की रहेगी पूरे देश में खुशियों का माहौल था। बच्चे खुश थे बड़े खुश थे शाम हुई तो अपने अपने घर में सभी ने कुछ ना कुछ तैयारियां की होगी कोई कहीं घूमने गया था कोई मेला देखने गया होगा तो कोई मॉल गया होगा। लेकिन शाम जैसे जैसे आगे बढ़ती गई देश के प्रधानमंत्री जी ने रावण का दहन किया लाल किले के भव्य रामलीला से लेकिन किसको पता था कि आज की शाम रात होते होते देश को दहला देने वाली खबर आएगी। जी हां देश के पंजाब राज्य के अमृतसर से यह खबर आई और किसने सोचा था कि वहां पर रावण दहन देख रहे लोगो पर आफत बन कर आएगी। जो भी व्यक्ति रेल पटरी के किनारे या पटरी पर लोग रावण ढहन का कार्यक्रम देख रहे थे तभी वहां से एक ट्रेन आती है और लोगो को कुचलते हुए निकाल जाती है। बहुत ही दुखद घटना। लगभग अभी वहां पर ५०से ज्यादा लोगो की मारे जाने की खबर है।
जो लोग उस दुर्घटना का शिकार हुए उनके परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें और उनको हिम्मत दे। इस दर्द से उभरने की यही भगवान से कामना करता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

विजयादशमी (दशहरा)

आतंकवाद और इस्लाम

एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर)। क्या है?? और इसको लागू करने की जरूरत क्यों है?