आपका वोट देश के लिए

यासीन मलिक कश्मीर से दिल्ली लाया गया। ये सब मुमकिन आपके वोट से हुआ एक स्थिर सरकार की वजह से हुआ। नहीं तो  पिछले दस वर्ष कांग्रेस रही और इन कांग्रेस सरकार के समय में  कश्मीर के अंदर अलगावादियों को टेरर फंडिंग भी होती थी और इनको मलाई भी खिलाई जाती थी। लेकिन आज इनकी सुरक्षा हटा ली गई है। और इनके एनजीओ बंद कर दिए गए हैं। ईडी ने इनके सम्पत्ति जब्त कर ली है। और आज जिस तरह से कश्मीर के नेता एक के बाद एक बयान दे रहे हैं धमकियां दे रहे हैं। उनके बयानों में पाकिस्तान परस्ती साफ नजर आती है।  सब मुमिकन हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ आप लोगो के एक स्थिर सरकार देने की वजह से। आज घाटी में आतंकवादी भी डरे से नजर आ रहे हैं। आतंकवादियों पर भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और सेना को मिली छूट यह सब मुमकिन सिर्फ और सिर्फ आपके वोट देने और एक स्थिर सरकार को लाने की वजह से हुआ है। इसलिए दोस्तो राष्ट्र के लिए वोट करे और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। राष्ट्र के नाम वोट करें। धन्यवाद आपका🙏🙏🇮🇳✌️

Comments

Popular posts from this blog

विजयादशमी (दशहरा)

आतंकवाद और इस्लाम

एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर)। क्या है?? और इसको लागू करने की जरूरत क्यों है?